शनिवार, 5 मई 2018

जल्द पैसे कमाने के चक्कर में दी थी तातीजा सरपंच को जान से मारने की धमकी

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-5 दिन पहले तातीजा सरपंच को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस उप अधीक्षक खेतड़ी वीरेंद्र कुमार मीणा ने जानकारी दी कि दिनांक 30 अप्रैल को ग्राम पंचायत तातीजा के सरपंच हुक्मीचंद मेघवाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बार-बार फोन कर जान से मारने की धमकियां दी तथा 5 लाख रू. की फिरौती की मांग की जिस पर सरपंच तातीजा ने थाने में मामला दर्ज करवाया और शुक्रवार दोपहर को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय खेतड़ी पहुंचकर सुरक्षा की गुहार भी लगाई। जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू मनीष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर डी एस पी वीरेंद्र मीणा के नेतृत्व में थाना अधिकारी खेतड़ी नगर धर्मेंद्र कुमार मीणा के साथ टीम गठित की जिसमें कांस्टेबल राकेश कुमार, अमर सिंह ,कर्मपाल महिला कांस्टेबल श्रीमती उषा की टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ हेतु जांच शुरु की गई ।पूरी टीम ने मात्र 48 घंटे में ही पूरे प्रकरण को सुलझा दिया वीरेंद्र मीणा ने बताया कि तातीजा सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी हंस राम पुत्र बंशीधर जाति गुर्जर निवासी जैता वाली ढाणी तन देवता को शनिवार को कोटपूतली के एक ढाबे से ट्रेस कर खेतड़ी नगर थाने में लाया गया जहां पर आरोपी से प्राथमिक पूछताछ मेरे सामने आया  कि आरोपी ने जल्द पैसे कमाने के लालच में यह काम किया है। गौरतलब है कि तातीजा सरपंच को धमकी मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों में आक्रोश और क्षेत्र में काफी अशांति व भय का माहौल था आरोपी के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है आरोपी से अनुसंधान किया जा कर अन्य लोगों से संपर्क के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Share This