खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी खेतड़ी में बिजली विभाग की लापरवाही से दिनों दिन हादसे बढ़ते जा रहे हैं कुछ वर्ष पहले एक युवक की मौत हो चुकी थी वहीं आज लापरवाही की वजह से एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह खेतड़ी के कोतवाली दरवाजे के पास श्याम मिष्ठान भंडार के संचालक श्यामसुंदर का पुत्र संजय कुमार दुकान के सामने बैठकर अखबार पढ़ रहा था तो अचानक बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से जबरदस्त करंट आया जिससे संजय कुमार झुलस गया व उसका शरीर का पीछे का हिस्सा और शर्ट पूरी तरह से जल गई। जिसको ग्रामीणों ने तुरंत खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया। वहा पर युवक संजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। साथ ही फाल्ट आने की वजह से चार्ज में लग रहे मोबाइल मैं भी शॉर्ट सर्किट हो गया और मोबाइल काम नहीं कर रहे है। गौरतलब है कि बिजली लाइन के तार ढीले पड़े हैं । मुख्य लाइन में करंट आने की वजह से पहले भी एक दुकानदार के लड़के की मृत्यु हो चुकी है और वार्ड नंबर 7 में ही बिजली के तार खुले रोड पर पड़े हैं जिसकी वजह से कोई भी हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने कई बार विभाग को सूचित किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest