खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी गांव से चोर गिरोह के सदस्य हजारी लाल मीणा को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी रामेश्वरलाल बगड़िया ने बताया। संपूर्ण राजस्थान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।शेखावाटी क्षेत्र के कई जगह से चोरी की वारदातों को खुलासा करते हुए बताया है बीते कुछ दिन पहले हुई। चोरियां में हजारी लाल मीणा का हाथ है। गुढ़ागौड़जी सीथल चिराणा उदयपुरवाटी सहित कुछ दिन पहले हुई चोरियां कबूली है। पुलिस को पिछले 2 साल से आरोपी की तलाश थी। आरोपी के कुछ साथी पहले की गई चोरी खुलासे में पकड़े गए थे। अन्य चोरियों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati