गहलोत के जन्मदिवस पर होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोाजन
महात्मा फूले बिग्रेड झुन्झुनू के तत्वाधान में होगा कार्यक्रम
नवलगढ-कस्बे के सैनी छात्रावास में मंगलवार को महात्मा फूले बिग्रेड झुन्झुनू के कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित हुुई। बैठक के दौरान राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री,अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन महासचिव व गरीबो के मसीहा अशोक गहलोत के 68 वें जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदानप शिविर लगाने का निर्णय लिया। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारिया सौंपी। वही रक्तदान शिविर को लेकर पालिका के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी,सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सैनी व महात्मा फूले बिग्रेड के जिला अध्यक्ष डाॅ विनोद सैनी के तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्यो के द्वारा रक्तदान पोस्टर का विमोचन किया गया। महात्मा फूले बिगे्रड के जिला अध्यक्ष डाॅ विनोद सैनी ने बताया कि 3 मई को सेवाज्योति आर आर मोरारका अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 68 वां जन्मदिवस मनाया जायेगा। वही जन्मदिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के दौरान रक्त संग्रहण का कार्य श्री कल्याण अस्पताल सीकर व लाईफ केयर हाॅस्पीटल जयपुर की ब्लड बैंक की टीम की ओर से किया जायेगा। शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाओ का प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया जायेगा। शिविर सुबह 9 बजे शाम को 3 बजे तक चलेगा। बैठक के दौरान जिला संगठन मंत्री सुनिल सैनी,जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ओपी सैनी,ब्लाॅक अध्यक्ष पंचायत समिति नवलगढ रविन्द सैनी,जिला महासचिव कैलाश सैनी,एडवोकेट राजेश सैनी,शुभकरण बागडी,राजेन्द्र पापटपान,राजेन्द्र भास्कर,सुरेश बालाण,अनिल सैनी,राकेश सैनी,सुभाष सैनी,राजेश सैनी,अमरसिंह सैनी,ज्ञानप्रकाश सैनी,नरेश सैनी,पंकज सैनी,सुनिल सैनी,सोमेश कुमार,कृष्ण सैनी,गोपीचन्द सैनी,विक्रम सैनी,प्रमोद सैनी,सुरेश कुमार,दिनेश कुमार,तरूण सैनी,सुरेन्द्र सैनी,विकास सैनी,नितेश सैनी,सज्जन सैनी,रामस्वरूप सैनी,पवन सैनी,ओमेन्द्र सैनी,मोनू सैनी,पंकज दैया,अनिल सैनी,रविन्द सैनी,सुल्तान सैनी,विकास सैनी,सुनिल सैनी सहित कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Politics
Social