खबर - जयंत खांखरा
खेतङी - उपखंड के जसपुरा पुर ग्राम में रविवार को 10 दिवसीय विशाल निशुल्क आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा अर्श भगंदर एवं अन्य जटिल बीमारियों के इलाज हेतु कैंप का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, सरपंच जसरापुर जय प्रकाश पांडे, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छोटे लाल गुर्जर ,महंत विजय दास महाराज ने कैंप का विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ किया ।कैंप के आयोजन भामाशाह रामेश्वर लाल केजरीवाल पुरुषोत्तम केजरीवाल, निरंजन लाल केजरीवाल हाल निवासी मुंबई ने द्वारा दुलीचंद केजरीवाल की स्मृति में संत श्री रसिक मोहनदास जी मानव जन सेवा समिति सूरजगढ़ के तत्वाधान में किया जा रहा है। 10 दिवसीय विशाल निशुल्क शल्य चिकित्सा शिविर में शुष्कार्श, रक्तार्श, खूनी बादी, बवासीर ,भगंदर, नाड़ी वरण , गुदपरिकर्तिका ,मस्क का आयुर्वेदिक की क्षारसूत्र पद्धति से बिना कांटे ऑपरेशन किया जाएगा। कैंप रविवार से 22 मई तक श्री दादू द्वारा स्थल कानड़ दास मंदिर जसरापुर में प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक लगाया जाएगा। कैंप में आगंतुकों को संबोधित करते हुए प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि अपनी कर्म भूमि को छोड़कर जन्म भूमि में आकर भामाशाहों द्वारा ऐसे कैंप का आयोजन करना वास्तव में पुण्य का काम है अपने बुजुर्गों और पितृ देवो को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। वही उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद की गिनती पांचवे वेद में की जाती है आयुर्वेद द्वारा रोग को जड़ से खत्म किया जाता है और खेतड़ी के आयुर्वेद विभाग की टीम ने पहले भी अर्श भगंदर का कैंप लगाकर सराहनीय काम किया था और यह कैंप भी एक सफल आयोजन होगा। किसी गांव के विकास की बात आती है तो बात उस गांव के ग्रामीणों पर आकर अटक जाती है क्योंकि गांव के भामाशाह इस में अहम भूमिका निभाते हैं जब भामाशाह आगे आकर सहयोग करते हैं तो सभी ग्रामीण मिलकर उस में सहयोग करते हैं। पूर्व विधायक ने कहां कि केजरीवाल परिवार वास्तव में अपने बुजुर्गों की यादों को जिंदा रखने के लिए ऐतिहासिक जसरापुर गांव में यह कैंप लगाकर अच्छा और सराहनीय काम कर रहा हैं यदि भामाशाह इसी प्रकार आगे आकर जन सहयोग के लिए काम करते रहेंगे तो हर छोटे से छोटे गांव का विकास होना निश्चित है। इस मौके पर थानाधिकारी खेतड़ी नगर धर्मेंद्र मीणा, सरपंच रसूलपुर छोटू राम, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र रोजड़ा, सरपंच मानोता नरेंद्र, पुरुषोत्तम , दिलीप सिंह, राजकुमार चौधरी ,राधेश्याम अग्रवाल, सुरेश चौधरी, राजेंद्र जोशी, डॉक्टर के के यादव, प्रदीप झुनझुनवाला, रतन लाल शाह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Social