खबर - पवन शर्मा
11 मई को हर विधानसभा में मनाएंगे शौर्य दिवस
सूरजगढ़ । भाजपा के संकल्प से सिद्धि अभियान की जयपुर संभाग की एक दिवसीय कार्यशाला रविवार को जयपुर के विधाधर नगर में स्थित वीकेआई एसोसिएशन भवन में संपन्न हुई।कार्यशाला में झुंझुनूं के संयोजक डा. मनीष धनखड़ व सह संयोजक पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री तन्मय अहलावत के नेतृत्व में जिले की टीम ने भी हिस्सा लिया। संकल्प से सिद्धि अभियान के वरिष्ठ सदस्य झुंझुनू नगरपरिषद के सभापति सुदेश अहलावत, पार्षद राकेश सहल,अजय लुणायच ,नविन भड़िया ,अनुज भगेरिया ,योगेंद्र मिश्रा, राकेश सराफ, रमेश स्वामी, ख्याली गुर्जर, कैलाश गुर्जर सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। अभियान के प्रदेश सयोंजक लोकेश चतुर्वेदी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 11 मई को सभी विधानसभा मुख्यालयों पर शौर्य दिवस मनाया जाएगा। पोकरण में हुए परमाणु परीक्षण जैसी शौर्य गाथा हरेक युवा और हरेक राजस्थानी तक पहुंचाने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला के बाद कार्यक्रमों पर जानकारी देते हुए डा.धनखड़ और तन्मय अहलावत ने बताया कि प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों के बाद जिले के सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं की बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मूर्त रुप दिया जाएगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics
Surajgarh