Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जयपुर फिर 44 के पार, सीमावर्ती इलाके 47 के पार

खबर - प्रशांत गौड़ 
अगले कुछ दिनों तापमान ढलने की आशंका 
जयपुर।  प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवरों ने लोगों को चैन छीन लिया है। गर्मी के कारण लू के मामले  लगातार बढ़ रहे है वहीं घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर में काम से निकलने केबाद घर आने के बाद लोगों को सिर चकराने लगता है। गर्मी के कारण कोई भी फल, ज्यूस, आईस्क्रीम गले के कंठ को तर नहीं कर पा रही है। गर्मी के कारण हर दो मिनट में गला सूखने लगता है। प्रदेश में इन दिनों रिकार्डस्तर तोड़ पर गर्मी पड़ रही है। सीमावर्ती इलाकों में पारा 47 के पार जाने लगा है। वहीं जयपुर बीते एक सप्ताह में चौथी बार 44 और इसके पार पहुंच चुका है। राजधानी में गर्मी के कारण लोगों को दिनभर उमस और तपिश से परेशान रहे। घरों से बाहर निकलने में लोगों को डर लगने लगा है। सुरज की उग्रता के कारण डामर की सड़क भी लावा बिखरने जैसी लगने लगी। पुष्कर नगरी और ख्वाजसाहब की नगरी में पारा 44.5 तक पहुंच गय ा तो गर्मी से पर्यटक भी परेशान होते दिखे। कोटा एक बार फिर तपिश से बेहाल रहा यहां पर पारा 46.5 डिग्री सेलसियस दर्ज हुआ वहीं गंगानगर में पारा 47.1 डिग्री सेलसियस पहुच गया गर्मी के कारण शाम बाद भी गर्म हवाएं महसूस होती रही तो घरों से अंदर चैन नहीं मिला तो बाहर भी लोग बेहाल रहे। गर्मी के कारण घरों की टंकियों में रखा पानी उबलने लगा है ऐसे में ग्रहणियों की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है हालांकि मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में पारा में कमी आने की संभावना है।