खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।कोलसिया मे रुधावाली जोहडी मे गुरूवार को भागवत कथा शुरू हुई।प्रेमदास जी महाराज ने बताया कि सुबह महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो सुरजल माता से होती हुई कथास्थल पहुंची।कथावाचक श्री हित रसिक मधुर जी माहाराज ने भागवत ग्रन्थ के महात्म्य का सुंदर वर्णन करते हुए कथा श्रवण के नियमों की जानकारी दी।महाराज ने शुकदेव के जन्म,पांडवों के स्वर्गारोहण, परीक्षित के जन्म व राज्याभिषेक की कथा का रोचक वर्णन किया।इस अवसर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
कोलसिया।कोलसिया मे रुधावाली जोहडी मे गुरूवार को भागवत कथा शुरू हुई।प्रेमदास जी महाराज ने बताया कि सुबह महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो सुरजल माता से होती हुई कथास्थल पहुंची।कथावाचक श्री हित रसिक मधुर जी माहाराज ने भागवत ग्रन्थ के महात्म्य का सुंदर वर्णन करते हुए कथा श्रवण के नियमों की जानकारी दी।महाराज ने शुकदेव के जन्म,पांडवों के स्वर्गारोहण, परीक्षित के जन्म व राज्याभिषेक की कथा का रोचक वर्णन किया।इस अवसर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Religion