खबर - स्वप्निल सक्सेना /कुलदीप सांखला
घोड़ीवारा में विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने की जनसुनवाई
जांटवाली में ग्रामीणों ने विधायक को घोड़ी पर बैठाया, डीजे पर झूमे
अनूठे अंदाज में ट्रेक्टर चलाकर जनसुनवाई दरबार में पहुंचे विधायक
मुकुंदगढ़:- आपका विधायक आपके गांव अभियान के तहत सोमवार को पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने घोड़ीवारा ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। घोड़ीवारा ग्राम पंचायत में 2जगह जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया। विधायक डाॅ. शर्मा ने पहले घोड़ीवारा खुर्द के अटल सेवा केंद्र और फिर जांटवाली के मुख्य चौक में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पेंशन, पालनहार, राशन कार्ड, विद्युत विभाग और बीपीएल कार्ड से जुड़ी समस्याओं के ज्ञापन सौंपे। लगभग 7 घण्टे तक विधायक डाॅ. शर्मा ने लोगों के अभाव-अभियोग व समस्याएं सुनीं मौके पर निस्तारण किया। इससे पहले विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा अनूठे अंदाज में ट्रेक्टर चलाते हुए जनसुनवाई करने पहुंचे। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले 70सालों में हर क्षेत्र में विकास के काम किए हैं। भाजपा सरकार ने देश को झूठ के जाल में फंसाकर मूल समस्याओं से ध्यान भटका दिया है। जनता भाजपा की असलियत को पहचान चुकी है। अगले चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपनी सच्चाई और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ सत्ता में वापसी करेगी। हाईवे से अटल सेवा केंद्र तक ग्रामीणों ने डीजे के साथ बाइक रैली निकाली। कार्यक्रम में मुकुंदगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी और ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला परिषद् सदस्य दिनेश सुण्डा भी मौजूद रहे। अटल सेवा केंद्र पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का साफा व फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद दिलीप मीणा, पं. आदित्य नारायण सुरोलिया, सांवरमल महला, गोवर्धन मीणा, नंदलाल मोरवाल, गोवर्धन गर्वा, राजेंद्र जांगिड़, भीमनाथ महाराज, ओमप्रकाश योगी, सुल्तान सिंह शेखावत, अमरसिंह शेखावत, जाफर अली चोबदार, सुंदरपाल मूण्ड, रघुवीरसिंह झूरिया, सरपंच प्रतिनिधि हेमंतसिंह, प्रकाश जांगिड़, राजेश योगी, अमित जांगिड़, ओमप्रकाश सैन, प्रकाश गर्वा, रामकरण सिहाग, झाबरमल, भागचंद झूरिया, महावीर जांगिड़, सुगनाराम सिहाग, उम्मेदसिंह शेखावत, दीपेंद्रसिंह, संदीप झूरिया, श्रवण सैनी, गणेशसिंह शेखावत, रामकुमार झूरिया आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में जांटवाली गांव के मुख्य चौक में भी विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने जनसुनवाई की। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा को घोड़ी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते हुए जुलूस निकाला। जांटवाली गांव के मुख्य चौक में ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने पेयजल व सड़क से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक डाॅ. शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर मदनसिंह शेखावत, बृजलाल ढेनवाल, सुरेश रोलन, रियाज चोबदार, बहादुरमल किरोड़ीवाल, मुंशी चोबदार, गौरीशंकर पूनियां, बजरंगलाल ढाका, रामनिवास गोडेसर, हरलाल पुजारी, रज्जाक चोबदार, सुरेंद्र पूनियां, मंगतूराम ठेकेदार, भंवरसिंह शेखावत, मदनलाल नायक, मातेष कुमार सैनी ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh