Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व की सबसे छोटी डायरी 0.02 मिलीमीटर की !

उदयपुर - उदयपुर के चन्द्रप्रकाश  चित्तौडा ने सूक्ष्मदर्षी लेन्स की मदद से देखे जाने वाली विश्व  की सबसे छोटी मात्र 0.02 मिलीमीटर व 42 पृष्ट की डायरी बनाकर गिनीज बुक में अपना दावा प्रस्तुत किया। गिनीज बुक की जानकारी के अनुसार विश्व  की सबसे छोटी डायरी 0.75 मिलीमीटर की है, चन्द्रप्रकाश  चित्तौड़ा द्वारा निर्मित डायरी 0.02 मिलीमीटर की है तथा 42 पृष्ठ की सूक्ष्मदर्शी लेन्स से देखी जानी वाली छोटी डायरी के सूई के छेद से भी आसानी से निकाली जा सकती है, इससे पूर्व भी चित्तौडा ने छोटी-छोटी डायरियाँ बनाकर विश्व  रिकाॅर्ड्स तोडे है।