खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के ग्राम पंचायत तातीजा के ग्राम देवता में किशोर सिंह पुत्र मालाराम धाभाई के घर के पास पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह कर्नल रामअवतार मोतीलाल गुप्ता किशोर दवाई बसंत राम इंद्रपाल सुरेंद्र जांगिड़ राजेश उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत तातीजा हुक्मीचंद ने की। पूर्व विधायक ने ट्यूबवेल की मोटर का बटन दबाकर पानी जलाया और ग्रामीणों को ट्यूबवेल सुपुर्द किया इस मौके पर पूर्व विधायक ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि पानी की हर एक बूंद को संग्रहित करना चाहिए ।क्योंकि दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। मलसीसर डैम टूटने की वजह से हिमालय के मीठे पानी की सप्लाई एक बार बाधित जरूर हुई थी लेकिन अब खेतड़ी क्षेत्र के हर एक गांव हर एक ढाणी को कुंभाराम नहर परियोजना का जल मिलेगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest