मंगलवार, 5 जून 2018

खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है किसान : डाॅ. शर्मा

खबर - विकास कनवा 
कांग्रेस की सरकार बनाएगी किसानों के लिए कल्याणकारी नीतियां
आपका विधायक आपके गांव अभियान राणासर में
मुकुंदगढ़:- आपका विधायक आपके गांव अभियान के तहत सोमवार को विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने राणासर गांव के अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। जनसुनवाई शिविर में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। विधायक डाॅ. शर्मा ने आमजन की समस्याएं सुनीं व मौके पर ही निस्तारण किया। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश का किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। सरकार ने ऋण माफी के नाम पर किसानों के साथ विश्वासघात किया है। आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़े फैसले लिए जाएंगे। अटल सेवा केंद्र पहुंचने से पहले तोगड़ा गांव की सीमा से जनसुनवाई शिविर स्थल तक युवाओं ने विधायक डाॅ. शर्मा के स्वागत में डीजे एवं मोटरसाइकिल रैली के साथ जुलूस निकाला।  इस मौके पर जिला परिषद सदस्य दिनेश सुण्डा, जगदीश तहसीलदार, विद्याधर थानेदार, राणासर सरपंच विद्याधर झाझड़िया, ईश्वर जसाराम, संदीप झाझड़िया, भातु झाझड़िया, अशोक पंच, बबलेश, रोहिताश, राजेंद्र मास्टर, नथमल ऐचरा, सुरेश महरिया, मोहनलाल महरिया, सुरजीत झाझड़िया, मुकेश,  पूर्व सरपंच सुरेश देवी, तोगड़ा पूर्व सरपंच सुरेश कुमार, मास्टर अशोक कुमार, मास्टर रमेशचंद्र, कैप्टन गुलजारीलाल, सुनील गुरुदेव, देवकरण ढाका, नथमल ऐचरा, रघुवीर, नवरंग लाल, नथमल मीणा, बलवीर कुलहरी सहित गावँ के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share This