खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी ।महिला सहायता समूह के लुटी गई रकम के मामले में पुलिस अधीक्षक झुंझुनू मनीष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु 3 विशेष टीमों का गठन किया गया है। ऐक टीम में थाना अधिकारी हरदयाल सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है ।दूसरी टीम उप निरीक्षक चौकी निजामपुर मोड रमेश चंद मीणा के नेतृत्व में तथा तीसरी टीम बाबई चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है तीनों टीम अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है और पूछताछ कर रही है थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि बुधवार को कंकराना ग्राम ग्राम के पास एक निजी फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ मारपीट कर महिला सहायता समूह की राशि लूट ली गई थी। इस मामले में तीन आरोपियों की शिनाख्त की गई है और हरियाणा बॉर्डर सहित कई अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest