गुरुवार, 7 जून 2018

सरकार के खिलाफ मंत्रालयिक कार्मिको का आंदोलन जारी

खबर - पवन शर्मा 
मंत्रालयिक कर्मचारियों के आंदोलन से अटके जनता के काम 
सूरजगढ़ । राज्य सरकार द्वारा अल्प वेतन भोगी मंत्रालयिक कर्मचारियों के वेतन कटौती के आदेशों को लेकर इन कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी है। सूरजगढ़ पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के तत्वाधान में दिया जा रहा धरना गुरुवार को लगातार 15 वें दिन भी जारी रहा। पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्रवण भाम्बू के नेतृत्व में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जहां एक ओर तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है वही दूसरी ओर सरकार के कान पर भी अभी तक कोई जूं नहीं रेंगी है। सरकार और कर्मचारियों की आपसी रार में जनता को पीसना पड़ रहा। कर्मरियों की हड़ताल के कारण आमजन को अपने कार्यो को लिए इधर-से उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन फिर भी उनके कार्य नहीं हो पा रहे है। खैर अब आगे देखना होगा कुछ महीनो बाद होने वाले विधानसभा के चुनावों से पहले सरकार अपने से नाराज चल रहे कर्मचारी वर्ग को राजी करने कितना समय लगाएगी। 

Share This