मंगलवार, 12 जून 2018

सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

नवलगढ़ -सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में आज 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का तथा उनके अभिभावकों का विद्यालय निदेशक  बीरबल सिंह गोदारा ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर  94.50 प्रतिशत  प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की होनहार छात्रा पूनम, द्वितीय स्थान पर सपना 94.33 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान पर आशीष  94 प्रतिशत नेे विद्यालय का नाम रोशन  किया 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 15, 89 प्रतिशत से अधिक 20, 85 प्रतिशत से अधिक 32, 80 प्रतिशत से अधिक 54, 75 प्रतिशत से अधिक 78, 70 प्रतिशत से अधिक 117, 65 प्रतिशत से अधिक 158, प्रथम श्रेणी 196 तथा 98.25 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण रहें।।इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक  अधिकारी  नवीन राज गोदारा ने बताया कि मेहनत करने वाले छात्र हमेश  ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर लेते है वे अपने सपने अपनी मेहनत के बल पर पूरा कर लेते है। नवलगढ़ टाॅपर पूनम कुमारी 94.50 प्रतिषत अंक प्राप्त करके रही है। पूनम विद्यालय की प्रथम कक्षा से अध्ययन करने वाली छात्रा है। पूनम ननिहाल में रहकर अध्ययन करती है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय निदेशक  बीरबल सिंह गोदारा व अपने मामाजी को दिया है। विद्यालय प्रषासन ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Share This