खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।सदर थानाअधिकारी सीआई शंकरलाल छाबा ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वाट्सएप व फेसबुक आदि पर किसी भी महिला को अश्लील फोटो व मैसेज भेजता है तो वह अपराध की श्रेणी में आ जाता है।ओर उसे घर बैठे ही जेल हो सकती है।वे मंगलवार को अजाड़ीकला में पुलिस जन सहभागिता की मीटिंग में बोल रहे थे।उन्होंने मोबाइल पर गन्दे कॉमेंट नहीं करने,अनजान व्यक्ति को मोबाइल नहीं देने तथा अनाधिकृत लोगों को बैंक अकाउंट, एटीएम नम्बरआदि नही देने की जानकारी दी।चोरी व अपराधों की रोकथाम के लिए गांव में भामाशाहों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, विद्याधर गोदारा,बजरंग लाल,ताराचंद, रणधीर, लालचंद, योगेंद्र, मनफूल आदि उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh