नवलगढ़ -राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन ढाणिया पंचायत की अटल सेवा केंद्र में आयोजित हुआ। शिविर में प्रधानमंत्री उज्ववला योजना के तहत गैस चूल्हे वितरित किये गए। शिविर में चोखानी गैस सर्विस ने 10 गैस कनेक्शन का वितरण किया। भाजपा नेता रवि सैनी शिविर में भामाशाह योजना, खाद सुरक्षा, उज्ज्वला योजना, पानी व बिजली से सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण करवाया। सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए आज वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रशाद मीणा, तहसीलदार पूर्णसिंह, प्रधान गजाधर ढाका, सरपंच पिंकी सैनी, सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास सैनी, हरिराम सैनी सहित सभी विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh