खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - कस्बे के मुख्य बाजार सब्जी मंडी नगरपालिका के सामने व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता प्रदीप कुमार गुप्ता सुरेश कुमार नायक नरोत्तम मोदी नेतृत्व में शनिवार को निर्जला एकादशी पर विशेष रूप से पंडाल लगाकर मैंगो फ्रूट ड्रिंक पिलाया गया। क्षेत्र में इन दिनों सूर्य देव की तेज गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है ऐसे मौसम में निर्जला एकादशी पर कई स्थानों पर पेय पदार्थ पिलाया गया। जिसमें राजकीय अजीत अस्पताल के पास, मुख्य बस स्टैंड पर, पुराना कोर्ट के पास ,मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर पेय पदार्थ पिलाए गए। व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार हमने मैंगो ड्रिंक पिलाई है जिससे खासकर बच्चों में काफी खुशी का माहौल है सुबह से ही पंडाल के आगे बच्चों की भीड़ जमा हो गई बाजार में हर आने-जाने वाले व्यक्तियों और महिलाओं को मैंगो ड्रिंक पिलाई गई। गौरतलब है कि अरावली पर्वतमाला के बीच बसा खेतड़ी कस्बा ईन दिनों तेज धूप के कारण तप रहा है पिछले 7 दिनों की यदि बात की जाए तो कस्बे में पारा 41 से 46 डिग्री के बीच रहा है ऐसे में निर्जला एकादशी पर लोग पुण्य तो अर्जित कर रहे हैं लेकिन आमतौर पर जहां दोपहर के समय में बाजारों में सन्नाटा दिखाई देता है वही आज दिन भर भीड़ भाड़ का माहौल रहा और पेय पदार्थ के पंडालों पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ दिखाई दी
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest