मंगलवार, 12 जून 2018

नवलगढ़ क्षेत्र का आपसी भाईचारा ही पहचान है : डाॅ. शर्मा

डूण्डलोद पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विधायक का भव्य स्वागत
डूण्डलोद में विधायक डाॅ. शर्मा ने की जनसुनवाई
नवलगढ़:- आपका विधायक आपके गाँव अभियान के तहत विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने डूण्डलोद गांव में जनसुनवाई की। चार घण्टे तक विधायक डाॅ. शर्मा ने आमजन के अभाव-अभियोग सुने। साथ ही बिजली-पानी-सड़क और राशन कार्ड-बीपीएल कार्ड से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। इससे पहले डूण्डलोद पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का शानदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. शर्मा को घोड़ी पर बिठाकर डीजे के साथ विशाल बाइक रैली निकाली। विधायक डाॅ. शर्मा ने डूण्डलोद विद्यापीठ के पास और श्याम मंदिर में विधायक कोटे से बनी एलईडी लाइट का शुभारंभ किया। जनसुनवाई के दौरान विधायक डाॅ. शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र में आपसी भाईचारा ही यहां की मजबूत पहचान है। कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे लोगों को नवलगढ़ की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। आगामी चुनावों में कांग्रेस सरकार के साथ नवलगढ़ क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापना किए जाएंगे। भाजपा सरकार की नाकामियों का जवाब देने के लिए जनता तैयार है। डूण्डलोद में हुई जनसुनवाई के दौरान सुभाष जांगिड़, हाजी अली  धर्मवीरसिंह उदावत, गिरधारी पाराशर, मो. मुस्लिम, प्रद्युम्न शर्मा, मो. जाकिर, सचिन माली, डाॅ. केडी यादव, शोकत चोबदार, रमाकांत शर्मा, मो. अय्यूब बहलीम, डाॅ. भास्कर बी रावल, अकरम अली, अमित भाटी, नथमल कुमावत, अब्दुल रहमान, इमरान चोबदार, ताराचंद चौधरी, जावेद खान, विजय भादूपोता, नेमीचंद चौधरी, खुर्शीद अली सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

Share This