खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़। राजस्थान सचिवालय सेवा के नीजि सचिव डॉ.प्रभुदयाल पारीक को उपशासन सचिव के पद पर पदौन्नत किया गया है। पारीक इलाके के चक गांव के रहने वाले है तथा वर्तमान में संसदीय सचिव कैलाश वर्मा के नीजि सचिव है। वर्मा के साथ सात अन्य को भी उप शासन सचिव पद पर पदौन्नत किया गया है।