सोमवार, 25 जून 2018

अंतर्राजीय लूट गैंग का तीसरा अपराधी पुलिस के शिकंजे में कई वारदातों का हुआ खुलासा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-झुंझुनू जिले में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में नंबर वन खेतङी सी ओ ऑफिस व खेतड़ी पुलिस की टीम ने अंतर्राज्य लूट गिरोह के तीसरे मुलजिम को भी गिरफ्त में ले लिया। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि इन दिनों जिले में सफेद रंग की आपचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक लगातार गंभीर अपराध को अंजाम दे रहे हैं इन तीनों युवकों ने करीब 10 दिन पूर्व झुंझुनू शहर से एक महिला का बादलिया लूट लिया तथा 5 दिन पूर्व कांकरिया के पास महिला सहायता समूह की लोन की राशि लेकर आ रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर नरेंद्र कुमार को भी मारपीट कर करीब 70 हजार रू. एक मोबाइल तथा ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स भी लूट लिये। पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए ऐसी घटना करने वाले अपराधियों को पकड़ने हेतु पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ,थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, निजामपुर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र, मोबाइल चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह, मेहाड़ा चौकी इंचार्ज भीम सिंह, हेड कांस्टेबल पप्पूराम ,रामलाल, शैतान राम ,भोमाराम व पवन यादव, राजेश, संजय जैफ ,राजवीर, कमलेश, सुमेर ,राजेश ,नेमीचंद, पृथ्वी सिंह की अलग-अलग टीमें गठित की और उक्त तीनों अपराधियों की धरपकड़ हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया गया दिनांक 22 जून को थाना अधिकारी हरदयाल सिंह को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल  के साथ दो लड़के बाढ की ढाणी तन दलेलपुरा के पास देखे गए हैं जो एक सुनार की दुकान पर वारदात करने की फिराक में है जिस पर पुलिस ने तुरंत छापेमार कार्रवाई करते हुए दो युवकों को बिना नंबर की आपाचे मोटरसाइकिल लेकर घूमते अरविंद उर्फ टकलिया तथा विकास को गिरफ्तार किया। इसी मामले में तीसरे अपराधी को पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर रविवार को अंकित उर्फ योगेश जाति जाट निवासी भगतावाली ढाणी तन नोरंगपुरा को गिरफ्तार किया गया।
अंकित उर्फ योगेश ने कबूली कई वारदात
मुलजिम अंकित उर्फ योगेश से थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने गहनता से पूछताछ की तो उसने फील्ड ऑफिसर से मोबाइल व बैग लूटना कबूल किया वही झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण हरियाणा के महेंद्रगढ़ में इस तरह की कई वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ में सामने आया कि श्रीमाधोपुर से एक मंगलसूत्र तोड़ा गया, झुंझुनू में एक महिला का बादलिया तोड़ लिया गया ,कोटपूतली में शादी समारोह से एक स्कूटी चोरी करना नंगली सैलेदी सिंह से गल्ला लूटकर ले गए। थाना अधिकारी ने बताया कि करीब दो दर्जन वारदात इन्होंने की है अभी और भी वारदातों का खुलासा होना बाकी है।

Share This