Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

KHETRI-क्यों घंटो बैठे रहे स्कूल के बाहर नव प्रवेश को लेकर छात्र और अभिभावक

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -नव प्रवेश को लेकर विद्यालय के सामने घंटों  छात्रों और अभिभावकों को कड़कती धूप में बैठना पड़ा  जानकारी के अनुसार ।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ईलाखर के मुख्यद्वार के सामने मंगलवार को स्कूल में प्रवेश पाने वाले लगभग 50 छात्र व उनके अभिभावक घंटो तक धूप में बैठे रहे परन्तु स्कूल का ताला नही खुला। ग्रामीणो अमरसिंह मान,सरजीत स्वामी,ओमप्रकाश भालोठिया,श्रीचन्द स्वामी, शेरसिंह, बनवारीलाल,इन्द्राज,प्रतापसिंह,बंशीलाल स्वामी,मुरारीलाल, भगवानाराम, सुभाषचन्द्र ने बताया कि गत सत्र में राज्य सरकार ने उनके गांव की स्कूल का नामांकन के अभाव में अध्यापको का अन्य विद्यालयो में पदस्थापित कर दिया। परन्तु स्कूल को अन्य किसी स्कूल में समायोजित नही किया। ग्रामीणो को इसकी सूचना मिली तो ग्रामीणो ने बैठक कर अपने-अपने बच्चो का विद्यालय में प्रवेश करवाने का निर्णय लिया तथा इसमे 82 बच्चो के प्रवेश के लिए तय किया गया। इस स्कूल को पुन: शुरु करवाने के लिए ग्रामीणो ने जिला शिक्षाअधिकारी से लेकर शिक्षा मंत्री तक गुहार लगाई कि इस स्कूल को पुन: शुरु किया जावे क्योकि राजस्व गांव ढाणी ईलाखर में और कोई अन्य सरकारी स्कूल नही है तथा दूसरे स्कूलो की दूरी 4 किमी से अधिक है उन्हे आश्वासन भी दिया गया कि आप बच्चो को प्रवेश दिलवाईए स्कूल में अध्यापक लगा देगे। परन्तु मंगलवार को लगभग ५० छात्र-छात्रा व अभिभावक स्कूल के मुख्यद्वार के सामने बैठे रहे परन्तु स्कूल में कोई अध्यापक नही आया।

मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन:-मंगलवार को दोपहर में ग्रामीण उपखण्ड अधिकारी कार्यालय आए तथा शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से देकर स्कूल पुन: शुरु करवाने की मांग की। ग्रामीणो ने बताया कि यदि स्कूल पुन:शुरु नही किया गया तो ग्रामीण इसके लिए आंदोलन करेगे तथा प्रतिदिन मुख्यद्वार के सामने ही गांव वाले वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चो को बैठा कर कक्षाए लगाएंगे ।