रविवार, 10 जून 2018

लोन दिलाने के नाम पर महिला से गहने ठगने का मामला

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ थाना इलाके की एक महिला के साथ शातिर महिला द्वारा लोन दिलाने के नाम गहने ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुई महिला के पुत्र ने इसके संबंध में थाने में परिवाद दिया है। सरपंच चिरंजीलाल ने बताया कि उनके गांव कासनी का विजय कुमावत छह जून को अपने पिता के साथ मजदूरी करने घर के बाहर गया हुआ था। पीछे से उसकी माता संतोष देवी ,पत्नी व बच्ची घर में थी इसी दौरान एक महिला उनके घर आई और उन्हें सरकार द्वारा लोन दिए जाने का प्रलोभन देते हुए उन्हें गहनों की जानकारी लेकर संतोष देवी को अपने साथ लेकर चिड़ावा आ गई जहां शातिर महिला ने संतोष देवी को तो दुकान के बाहर छोड़ दिया व उससे झुमके ,बाले व सोने की अंगूठी निकलवा कर उसकी फोटो खिचवाने की कह गहने लेकर वहां से फरार हो गई। महिला डेड दो घंटे तो वहां पर बैठी रही उसके बाद महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर परिजन चिड़ावा पहुंचे और महिला को ढूंढने का प्रयास किया। सरपंच ने बताया कि महिला के पुत्र विजय कुमार ने थाने में मामले के संबंध में रिपोर्ट दे दी है । वही मामले पर जानकारी देते हुए थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि कासनी गांव के एक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम पर गहने ले जाने का परिवाद दिया है। संबंधित व्यक्ति के मामले का परिवाद स्वीकार कर उसकी जाँच शुरू कर दी गई है। हैड कांस्टेबल को मामले के अनुसंधान के लिए भेज दिया गया है।  

Share This