खबर - राकेश सोनी
कोलसिया।कोलसिया में मुख्य बस स्टैण्ड पर ग्रामीण ने श्रमदान किया। इस मौके पर ग्रामीणो ने बस स्टैण्ड पर साफ सफाई की। जिसमे रोजाना सफाई कर कचरे को एकत्रित कर जालाया गया।जिसमें श्रमदान करने वालो मे सूबेदार मामचन्द दुत, रतिराम दुत, पहलाद मीणा, रामप्रताब मेचु, पेमचन्द डुडी आदि मौजूद थे।