खबर - विकास कनवा
16 गांव के लोगों ने बिजली एईएन कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर किया चंवरा चौफुल्या में विरोध प्रदर्शन
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के चंवरा चौफुल्या में पिछले 10 दिन से बिजली एईएन कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन। मैं 16 गांव के लोगों ने चंवरा चौफुल्या में बड़ी प्रस्तावित बिजली एईएन कार्यालय को गुढ़ागौड़जी में खोलने ने के विरोध मैं 16 ग्राम पंचायतों के लोगों ने सुबह से चंवरा गांव में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रेम प्रकाश सैनी ने कहा है। यह बिजली एईएन कार्यालय चंवरा में प्रस्तावित था राजनीतिक कारणों के चलते इसमें राजनीति की गई है।और 16 गांव के लोगों के मुंह है पर वर्तमान विधायक ने तमाचा मारा है। मौके पर विरोध कर रहे लोगों वार्ता के लिए प्रशासन से शाम 5:00 बजे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं प्रदर्शनकारियों के समक्ष उदयपुरवाटी SDM मौके पर पहुंचकर। वार्ता की वार्ता में SDM ने कहा है 16 गांव को कल तक सिटी लाइन से जोड़ दिया जाएगा। बिजली एईएन कार्यालय का प्रपोजल बनाकर भेज दिया जाएगा और चंवरा में दूसरा बिजली एईएन कार्यालय खोल दिया जाएगा। ग्रामीणों ने 15 दिन का टाइम दिया है 15 दिन में बिजली कार्यालय नहीं खुला तो 15 गांवों के ग्रामीण फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे। इन मांगों को लेकर 15 गांव के लोगों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।
इस दौरान विरोध प्रदर्शन धरना समर्थन में मीन सेना के प्रदेश संयोजक सुरेश मीणा के नेतृत्व में काफी अच्छी भीड़ रही। इस दौरान कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री प्रेम प्रकाश सैनी, मंगल चंद सैनी, सूबेदार बनवारी लाल सैनी, पीसीसी प्रदेश महासचिव विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, मीनू सैनी, नाथूराम सैनी, विद्याधर गिल, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, मुलचंद खरीटा, मनोज सैनी, राधेश्याम सैनी, विनोद चंवरा, भोलाराम सैनी, डॉ. नरेंद्र गिल, के के सैनी, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati