खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कुंभाराम नहर परियोजना का जल खेतड़ी व आसपास की ढाणियों तथा गोठड़ा सहित कई गांव में पहुंच चुका है लेकिन मुख्य सड़क पर स्थिति राजोता ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी ग्रामीण महिलाओं ने मंगलवार को पेयजल किल्लत से परेशान हो खेतड़ी सिंघाना सड़क मार्ग पर निजामपुर मोड पर कंटीली झाड़ियां व खाली मटके तथा पत्थर डालकर जाम लगा दिया व महिलाएं सड़क पर बैठ गई। आक्रोशित महिलाओं ने बताया कि जलदाय विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है उनके वार्ड में लगभग 75 जलदाय विभाग के कनेक्शन है तथा हर दो माह बाद उसका बिल जब भी आता है भुगतान करते हैं उनके वार्ड में गत गत 2 वर्षों से भयंकर पेयजल किल्लत है अब आसपास के सभी गांव में ढाणियों को कुंभाराम जल योजना की पेयजल सप्लाई से जोड़ दिया गया है परंतु उन्हें आज तक सप्लाई से वंचित रखा गया है उन्हें टैंकरों से पीने का पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है । जाम की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा मय टीम मौके पर पहुंचे तथा महिलाओं को समझाइश कर लगभग 1 घंटे बाद जाम खुलवाया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर लगभग 1 किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest