Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा की कथनी व करनी में अंतर नही -प्रधान


भगेरा में किसानों को बांटे ऋण माफी के प्रमाण पत्र 
 नवलगढ -भगेरा  ग्राम पंचायत के सहकारी समिति  में आज राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  प्रधान गजाधर ढाका,  अध्यक्षता , सरपंच रोहिताश कुमार,  विशिस्ट अतिथी पूर्व सरपंच देवकरण गोकुलसिंह धाबाई  शिविर प्रभारी भवर सिंह व्यवस्तपक वीरेन्द्र सिंह अध्य्क्ष सहकारी समिति भगेरा ताराचंद मीणा उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह निवाई बतौर अतिथी मौजूद थे।इस मौके प्रधान गजाधर ढाका का ग्रामवासियो की ओर साफा व माल्यार्पण स्वागत किया जिसमें महावीर सिंह,खायलीराम, इंद्र सिंह,पूर्णमल ढाका, महेंद्र,हेतराम,सुरेश कुमार ,रामजीलाल,गोपीचंद,प्रहलाद सेन,आदि मौजूद थे।इस मौके प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ घोषणा नही करती बल्कि काम करती ह ओर काम विस्वास रखती ह यशस्वी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का धन्यवाद दिया व भाजपा सरकार में विकाश के नए आयाम स्थापित किये कर  राजस्थान फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत  किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र  वितरण किये गए। भगेरा ग्राम पंचायत में 284 किसानों को 2 करोड़ 68 लाख रुपयों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।