शनिवार, 2 जून 2018

वार्ड 13 से हुई बोलेरो चोरी मामले में पुलिस को मिली कामयाबी ,तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर - पवन शर्मा 
चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
सूरजगढ़ । कस्बे के वार्ड 13 में करीब 17 दिन पूर्व हुई बोलेरो चोरी के मामले में स्थानीय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चोरी के अनुसंधान में जुटी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने के तीन संगीन आरोपियों को शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई को वार्ड 13 के संजय चौधरी ने घर के बाहर से अपनी बोलेरो गाडी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चोरी का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस टीम उक्त मामले में तत्परता से अनुसंधान में जुट गई थी। पुलिस जाँच के बाद खेतड़ी जेल में बंद वार्ड एक का दीपक उर्फ़ दीपू नायक ,सतनाली हरियाणा के मामन उर्फ़ जंगली और पाथेड़ा के आशीष उर्फ़ राठी की सलिप्तता सामने आई। जिसके बाद तीनो आरोपियों को पुलिस ने खेतड़ी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। 

संगीन अपराधी है तीनो आरोपी 
गिरफ्तार किये गए आरोपियों के खिलाफ जानकारी देते हुए थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया की चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गए तीनो आरोपी संगीन प्रवृति के अपराधी है इन पर हत्या के प्रयास ,लूट ,डकैती व अन्य गंभीर अपराधों के प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज है। कमलेश चौधरी ने बताया कि  दीपक नायक उर्फ़ दीपक पर व्यापारी पर जानलेवा हमले करने का सूरजगढ़ थाने में पूर्व में ही प्रकरण दर्ज है ,वही आशीष पर भी लूट ,डकैती के अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज है जिनमे वह एचएस घोषित है। इसके साथ ही मामन उर्फ़ जंगली पर भी विभिन्न थानों में डकैती व लूट के मामले दर्ज है। थानाधिकारी ने बताया की गिरफ्त्तार किये आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की बोलेरो बरामदगी व अन्य वारदातों के बारे में जानकारी ली जाएगी। 

Share This