खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी. कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में दूसरे दिन मंगलवार को भी बारिश हुई। शाम को अंधड़ के बाद बारिश हुई। इसके साथ ही बिजली गुल हो गई, जो सुबह बहाल हुई। कस्बे के झुंझुनू स्टेट हाईवे पर तीन नंबर चुंगी से लेकर घूमचक्कर सर्किल तक नाला अवरूद्ध होने से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। सड़क पर बरसात का पानी जमा होने से वाहन चालकों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही कई मोटरसाइकिलें सड़क पर जमा बारिश के पानी मे बंद हो गई। साथी भैरू घाट नाला नदी पहली बारिश में शुरु हो गया। मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वही किसानों के चेहरे खिल खिला उठे। वहीं शाकंभरी मार्ग पर जगह जगह पानी जमा हो गया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati