शनिवार, 23 जून 2018

वसुन्धरा राजे सोमवार को उदयपुर से आएंगी साँवलियाजी मन्दिर

स्वर्ण कलश स्थापना व ध्वजादण्ड आरोहण समारोह में भाग लेंगी
चित्तौड़गढ़-मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे 25 जून, सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिले के दौरे पर रहेंगी। जिला कलक्टर  इन्द्रजीतसिंह ने मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे 25 जून, सोमवार को उदयपुर से प्रातः 10 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10.30 श्री साँवलियाजी, मण्डफिया हैलीपेड़ पर पहुंचेंगी। मुख्यमंत्री श्री साँवलियाजी मन्दिर मण्डल मण्डफिया द्वारा आयोजित ‘प्रभु श्री साँवलिया सेठ के मन्दिर पर स्वर्ण कलश स्थापना एवं ध्वजादण्ड आरोहण कार्यक्रम’ में भाग लेंगी। मुख्यमंत्री इसके उपरान्त दोपहर 12.45 बजे श्री साँवलियाजी मण्डफिया से हैलीकॉप्टर द्वारा डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। मुख्यमंत्री के सोमवार को श्री सांवलियाजी में निर्धारित कार्यक्रम से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर इन्द्रजीतसिंह ने विभिन्न विभागों व अधिकारियों को निर्देशित किया है।


Share This