Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वार्ड नंबर 11 ने जीता प्रतियोगिता का फाइनल मैच

खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 
इस्लामपुर. यूथ क्लब रतनशहर द्वारा गोदाम स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन राजस्थान  किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह कालीपहाडी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन हुआ। अफध्यक्षता ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री ने की। प्रीति मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक हितेश जी सैनी, वार्ड पंच प्रताप सैनी, आमिर खान विशिष्ट अतिथि थे।
प्रतियोगिता के आयोजक  कृष्णा सांखला, कपिल सैनी, तेजपाल सैनी आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत  किया गया। फाइनल मैच के अम्पायर पवन सैनी व प्रवीन सैनी  टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ करवाया गया। फ़ाइनल मैच में वार्ड नं 11 टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए तथा वार्ड नं 6 टीम ने 110 रन बनाए । विजेता टीम वार्ड नं 11 को अतिथियों द्वारा  ईनामी राशि 11,000 और उपविजेता टीम वार्ड नं 6 को ईनामी राशि 5100 व आकर्षक ट्रॉफी भेंट की गई। विजेता टीम में जमिल खान ने अपनी टीम के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेली। संचालन नरेश सैनी ने किया।