खबर - प्रेम रतन
डूण्डलोद! स्थानीय डूण्डलोद विधापीठ के चैदह एन सी सी कैडेट्स का दल शुक्रवार को शेखावाटी पब्लिक स्कूल डूण्डलोद से दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लोटे दल का विधापीठ परिसर से डीवीपी के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं प्राचार्य सतीश चन्द्र कर्नाटक ने स्वागत किया। एवं शिविर में दिखाए गए शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डीवीपी के एनसीसी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बीका के बताया की 13 जून से 22 जून से चले प्रशिक्षण शिविर में डीवीपी के कैडेटस दल ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए बाॅलीवाल प्रतियोगिता में फरदी , प्रवीन व प्रश्न्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्ष शर्मा एवं ड्रील प्रतियोगिता मे अंकित, कुलदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किए।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh