मंगलवार, 19 जून 2018

अवैध कनेक्शन की शिकायत को लेकर महिलाओ का प्रदर्शन

खबर - पवन शर्मा 
वार्ड 11 की अल्पसंख्यक बस्ती की महिलाओ ने किया प्रदर्शन 
सूरजगढ़। कस्बे में जलदाय विभाग के अधिकारियो व ठेकेदारों की लापरवाही से वार्ड 11 की अल्पसंख्यक बस्ती में पेयजल की विकट समस्या उभरने लगी है जिसको लेकर विभागीय अधिकारी समस्या  निजात दिलाने की बजाय और बढ़ाने के कार्य में लगे है। वार्ड 11 की अल्पसंख्यक बस्ती में पानी की किल्लत से परेशान वाशिंदो ने वार्ड 11 व 2 के मध्य जलदाय विभाग की ओर से रसूकदार व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जलदाय विभाग की पेयजल की मैन सप्लाई लाइन से मोटी पाइप लाइन डाल कर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन दिए जाने के आरोप लगाते हुए पूर्व पार्षद अमीना बानो के नेतृत्व में अल्पसंख्यक बस्ती की महिलाओ व पुरुषो ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जलदाय विभाग कार्यालय में आक्रोशित महिलाओ की विभाग के कर्मचारियों से बहस भी हुई। वार्ड वासियो ने विभाग के अधिकारियो पर मिलीभगती का आरोप लगाते हुए कहा एक ओर सौ -दो सौ लोगों की बस्ती पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है वही दूसरी और जलदाय विभाग के अधिकारी व ठकेदार मिलकर एक व्यक्ति को लाभ देने के लिए अवैध तरीके से तीन इंच की मोटी पाईप से कनेक्शन दे रहे है। वार्ड की रुकसाना ,कृष्णा देवी शर्मा ,अस्मत सहित अन्य महिलाओ ने बताया की उनके वार्ड में पानी की काफी किल्ल्त है उस पर विभाग के अधिकारी उसे दूर करने की बजाय बढ़ाने का कार्य कर रहे है। रातोरात अवैध कनेक्शन देकर उनकी परेशानी और बढ़ा रहे है। हम गरीब लोगो महंगा महंगा पानी लेकर पीने में असमर्थ है। 
अशोक सैन ने भी प्रशासन को आगाह करते हुए कहा की अल्पसंख्यक बस्ती के वाशिंदो की पेयजल की समस्या को दूर करने की बजाय विभाग राजनैतिक दबाव में एक व्यक्ति विशेष को लाभ देने के लिए गैर कानूनी रूप से कनेक्शन दे रहा है वो बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इधर जलदाय विभाग के अधिकारी अधिकारियो में भी मामले के प्रति उदासीनता ही देखने को मिली विभाग के सहायक अभियंता ने तो फ़ोन तक ही नहीं उठाया वही कनिष्ठ अभियंता निशा कुमारी भी समस्या को मिटाना तो दूर उससे पल्ला झाड़ते ही नजर आये। अवैध कनेक्शन के घटना स्थल पर महिलाएं जब विरोध जता रही थी तब विभाग के कर्मचारियों व आक्रोशित महिलाओ के बुलाने पर भी कनिष्ठ अभियंता ने मौका मुआयना करना भी मुनासिब नहीं समझा। खैर अब देखना होगा की रातोरात अवैध रूप से कनेक्शन लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ विभाग क्या कोई ठोस कार्रवाई कर पाता है या फिर रसूकदार व्यक्ति पहुँच के आगे बेबस साबित होगा। 

Share This