खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। कस्बे की सांता किड्रस प्ले स्कुल मेें छोटे-छोटे बच्चो ने गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय योग व संगीत दिवस धुमधाम से मनाया गया। विनय कुमार ने बताया कि बच्चो में शुरूआत से ही योग के बारे में बताने व समझाने पर बडे होने पर योग से जुडे रहेगें और अपनी दिनचर्या के साथ जोड लेगें। साथ ही स्कुल में योग दिवस के साथ संगीत दिवस भी मनाया गया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana