बुधवार, 18 जुलाई 2018

आखिर कार मेघो ने गाया मल्हार, घंटे भर की बारिश से सड़के लबालब

खबर - पवन शर्मा  
सूरजगढ़ - उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में बुधवार को आखिरकार इन्द्रेव की मेहरबानी से मेघो ने घंटे भर तक जमकर मल्हार गाया। शाम चार बजे बाद बरसे मेघो से किसानो व आमजन को राहत मिली वही कुछेक स्थानों पर जमा पानी से लोगो को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। क्षेत्र में शाम से बारिश के दौर के बाद बाद मौशम काफी सुहावना रहा। वही पिछले कई दिनों से चल रहे मानसून के मौशम की पहली बार हुई अच्छी बारिश ने  किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटाई है। खेतों में बिजाई के बाद हुई जलने की कगार पर खड़ी फसल के लिए यह बरसात अमृत साबित हुई है। 

दावों की निकली हवा 
कस्बे के स्टेशन रोड ,अनाज मंडी ,पुराने बस स्टैंड के पास  जुरिया की बाड़ी ,फरट चौराहे के पास सहित अन्य स्थानों पर भरे पानी से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी भुगतनी पड़ी। अनाज मंडी व जरिया की बाड़ी में तो घरो में बरसाती पानी घुसने से रहने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र में निवास कर रहे लोगो ने कहा कि पालिका प्रसाशन द्वारा गंदे पानी निकासी के लिए किये गए कमजोर प्रबंधन की वजह से बरसात के मौशम में उनके मकानों में पानी भर जाता है जिससे उन्हें काफी कठिनाई होती है। स्थानीय लोगो ने पालिका प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए कहा की पालिका प्रसाशन कस्बे में गंदे पानी की निकासी के दावे तो बहुत करता है लेकिन हकीकत में वे ज़्यदातर खोखले ही दिखाई देते है। 

Share This