Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांड हुआ बेकाबू

खबर - राजेश वैष्णव 
सात घंटे की मशक्कत के बाद किया काबू
दांतारामगढ़ । दांता में बुधवार को एक सांड बेकाबू हो गया। सांड ने तीन जनो को चपेट में लेकर घायल कर दिया। सात घंटे बाद सांड को बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया गया। दांता के बागवाली बगीची के पास मुस्लिम मोहल्ले में एक साड बुधवार को सवेरे की बेकाबू हो गया पहले तो साड ने एक एक कर तीन लोगो को चोटिल कर दिया इसके बाद सरपंच को इसकी सूचना दी गई। सरपंच ने उपखण्ड अधिकारी को इसकी सूचना दी तो ग्राम पंचायत व पशुपालन विभाग की टीम ने ग्रामीणो के सहयोग से सांड पर काबू पाया। सांड को एक नोहरे मे घूस गया तो पानी की खाली टेंकर वाले दो ट्रेक्टर मंगवाकर पहले तो नोहरे को बंद किया उसके बाद रस्सा डालकर उसे पेड़ से बांधा व बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया। सरपंच हरकचंद जैन ने बताया कि सांड कोई जहरीला जानवर खा जाने से भडक़ गया।