खबर - हर्ष स्वामी
खेतड़ी नगर -कोटा में आयोजित राज्य स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला फुटबॉल संघ के ततवधान में जिला सब जुनियर फुटबॉल अंडर 14 छात्र वर्ग टीम सोमवार देर शाम कोटा के लिए रवाना हुई। जिला सचिव महेंद्र बिजारंणिया ने बताया कि मोहित कुमार की कप्तानी में अजीत गुर्जर, अंकित गुर्जर, बजंगरलाल, प्रवेश कुमार, सोनू गर्सा, नितिन कुमार, अनिकेत कुमार, निशांत सिंह, विक्रम सिंह, अनिश कुमार, प्रवीण कुमार, मोहम्मद कलीम खां, साहिल कुमार, अजय कुमार भाग लेंगे। टीम के कोच सुनिल शर्मा है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest
Sports