Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रैली के माध्यम से किया जागरूक

खबर - पवन दाधीच 
खिरोड़ -खिरोड़ के सेठ रघुनाथ प्रसाद क्याल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण के दौरान रैली निकालकर ग्रामीणों को सरकारी स्कूलों में नवीन प्रवेश के लिए जागरूक किया। रैली को प्रधानाचार्य रणजीत सिंह झाझडिय़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने नारे लगार लोगों को सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए जागरूक किया। रैली विद्यालय से रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस विद्यालय में पहुंची। व्याख्याता औमप्रकाश गुप्ता ने ग्रामीणों को प्रवेशोत्सव की जानकारी दी। द्वितीय प्रधानाचार्य चौथमल सौंकरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी जगदीश प्रसाद भींचर, रणवीर सिंह, महावीर सिंह, परवेज अहमद आदि मौजूद थे।