Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैंकड़ो लाभांवित

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ - कस्बे के वार्ड 10 में जांगिड़ मकान में रविवार स्व: कानाराम जांगिड़ व अणची देवी की स्मृति में जांगिड़ परिवार के आर्थिक सहयोग व सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति के तत्वाधान में बहु उद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने विधिवत रूप से फीता काटकर चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि अपने परिजनों की याद में जनता की सेवार्थ आयोजित होने वाले शिविरों से परिवार पर उनका सदैव आशीर्वाद बना रहता है। अहलावत ने कहा की सतीश जांगिड़ ने अपने माता-पिता की स्मृति में परिजनों को साथ लेकर यह जो चिकित्सा शिविर लगाया है इसमें दूर दराज से आये गरीब व कमजोर परिवार के मरीज अपना इलाज करा कर उन्हें व उनके परिजनों को दुआएं देंगे। शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयुपर  के डॉ संजय शर्मा ,डॉ पूनम,डॉ रजत भार्गव ,डॉ राहुल राजावत ,डॉ कुणाल ,डॉ उमंग जुनेजा ,डॉ शाक्षी सिंघल व अन्य चिकित्सको की टीम ने कैंसर ,पेट-आंत, लिवर, ईएनटी, हड्डी, प्रसूति एवं स्त्री रोग सहित अन्य बीमारियों के 343 मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देकर उन्हें दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर रामौतार जांगिड़ ,महेश चंद्र जांगिड़ ,शिवकुमार ,राधेश्याम जांगिड़ ,दीपक जांगिड़ ,बाबूलाल डिडवानिया ,राजेंद्र जांगिड़ ,राजेश जांगिड़ ,मोंटू सोनी ,अशोक जांगिड़ ,विजय गर्वा, महेश कुमार ,रोशन गुरु ,बल्लू शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।