Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजयुमो दांतारामगढ़ मण्डल की कार्यकारिणी घोषित

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । भाजयुमो दांतारामगढ़ मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्रवण पनवाड़ी ने अपनी टीम मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूर्गाप्रसाद कुमावत को बनाया है वहीं मनोज शर्मा (नादी), राहुल कुमावत, कृष्णगोपाल खाण्डेकर, गोपाल भटेसर व लक्ष्मणसिंह शेखावत उपाध्यक्ष होगें। जबकि अनिल कुमावत व प्रतापसिंह शेखावत को महामंत्री बनाया गया है। टीम में मंत्री ओमप्रकाश आचार्य, विनोद गुर्जर, मुकेश बधाला, लालाराम खीचड़, अशोक मानका व मनोज खांडेकर, कार्यालय मंत्री मुकेश बरमुडा तथा कोषाध्यक्ष रमेश राजोरिया सहित कुल तीस युवाओ को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।