खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ - कस्बे के सरकारी विधालयो में सोमवार को भामाशाह सजन अग्रवाल और गोपीराम ढांढनिया की ओर से सरकारी विधालयो में विधार्थियो को गणवेश वितरित किये गए। अनाज मंडी स्थित राजकीय विधालय में आयोजित हुए कार्यकम के मुख्य अतिथि समाजसेवा सजन अग्रवाल थे ,अध्यक्षता श्रीकृष्ण परिषद के अध्यक्ष पालीराम मुंशी ने की वही विशिष्ट अतिथि क रूप में श्रीकृष्ण परिषद मंत्री विनोद खेतान ,भाजयुमो जिला महामंत्री संजय गोयल और सुनील पालीवाल मौजूद थे। इस विधालय में गोपीराम ढांढनिया के आर्थिक सहयोग से 115 विधार्थियो को गणवेश वितरित की गई। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विधालय बख्तावर सिंह की ढाणी और शहीद राजकुमार राजकीय प्राथमिक विधालय में सजन अग्रवाल के आर्थिक सहयोग से बच्चो को गणवेश दी गई।