खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ -रविवार को परीक्षा के दूसरे दिन पालीराम बृजलाल सीनियर स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की परीक्षा देने के दौरान ही तबियत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र का अजय कुमार शर्मा सुबह की पारी में अपनी परीक्षा दे रहा था इसी दौरान परीक्षा हाल में ही वह अचेत होकर गिर गया। अभ्यर्थी के इस तरह से बेहोश होने से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। घटना की सुचना मिलने पर मौके पर मौजूद चिड़ावा डीएसपी सौरभ तिवाड़ी परीक्षा हाल में पहुंचे और बीमार युवक को अस्पताल में ले जाने के निर्देश दिए। एएसआई राजेंद्र कुमार व जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य अशोक जांगिड़ ने बीमार युवक अजय कुमार को जीवन ज्योति रक्षा समिति की एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का उपचार कर उसे छुटटी दे दी गई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh