खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी - डाडा फतेहपुरा जी एस एस पर कार्य करते समय एक कर्मचारी झुलस गया जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह तकरीबन 9:00 बजे विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक प्रमोद मीणा निवासी त्योन्दा को काम करते समय करंट लग गया । जी एस एस पर 11हजार केवी की लाइन का वीसीबी मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था अचानक प्रमोद को करंट छू गया जिससे कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया एईएन सुरेंद्र सिंह ने तुरंत खेतङी के अजीत अस्पताल लेकर आए कर्मचारी की हालत गम्भीर होने पर डॉ महेंद्र सैनी डॉक्टर शैलेश यादव ने जयपूर रैफर कर दिया ।