खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -एसएमएस कम्पनी के कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन संबंधी मांगों को लेकर कोलिहान नगर मुख्य गेट पर कार्य दिया । कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियो ने बताया कि कम्पनी उनके मासिक वेतन भुगतान तय समय पर नही दे रही है। वही अंडरग्राउंड अलाउंस भी नही दिया जा रहा । कर्मचारियों के अनुसार टीसीएल,एमएमपीएल में वेतन ले रहे थे उससे भी कम वेतन एसएमएस कम्पनी द्वारा दिया जा रहा है,। एसएमएस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियो को रिट्रेचमेंट के समय जो भुगतान मिलता था उसमें दस प्रतिशत वेतन की बढ़ोतरी कर दिया जाऐ तथा पिछले बकाया ऐरियर के रूप में दिया जाए। मुल वेतन का 20 प्रतिशत युजी दिया जाए। नियमानुसार सीएल,ईएल व एमएल छुट्टीयों को 20 अप्रैल 2017 से लागु किया जाए, एम मैट की बेसिक तय कर अंडरग्राउड अलाउंस भता आदि जोड़कर दिया जाए तथा पिछला बकाया एरियर के रूप में दिया जाए आदि मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर दिया तथा मुख्य गेट पर कम्पनी प्रशासन के खिलाफ विरोध