खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. ढ़ाणा ग्राम पंचायत में हिन्दु क्रान्ति सेना कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। क्रान्ति सेना के जिलाध्यक्ष विकास डुमौली ने बताया कि रविवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ढ़ाणा ग्राम पंचायत में ग्रामीण ईकाई युवा मोर्चा का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष विकास, उपाध्यक्ष रितिक, मिडिया प्रभारी अजय कुमार सहित मोहित सैनी, विजय नायक, चक्रवर्ति नायक, पवन कुमार, नरेश कुमार को सदस्य नियुक्त किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana