खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- स्व: कानाराम जांगिड़ की स्मृति में सूरजगढ़ जन सर्तकता समिति के तत्वाधान में उनके परिजनों की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आज रविवार को आयोजित होगा। सर्तकता समिति के सतीश जांगिड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन रोड पर अंकित ज्वैलर्स के पास निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जांगिड़ ने बताया की शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल जयुपर की टीम के चिकित्सको की टीम कैंसर , पेटआंत, लिवर, ईएनटी, हड्डी, प्रसूति एवं स्त्री रोग चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शिविर का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शिविर में अस्पताल की और से रोगियों के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जांच व दवाएं मुफ्त दी जाएगी। शिविर में कैंसर के डॉ. संजय शर्मा व पेटआंत, लिवर के डॉ. रजत भार्गव अपनी सेवाएं देंगे। जांगिड़ ने बताया की शिविर के उद्धघाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत होंगी ,अध्यक्षता भाजपा नेता सुरेंद्र अहलावत करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल मौजूद रहेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh