रविवार, 15 जुलाई 2018

परसरामपुरा में किया प्रधान गजाधर ढाका का अभिनंदन

खबर - विकास कनवा 
बोले प्रधान- विकास कार्यो में नही रहने दी जाएगी कोई कमी
परसरामपुरा -गाँव परसरामपुरा के चारा का बास के ढिलाना जोहड़ में  स्थित भेरूजी महाराज के मंदिर में शनिवार रात जागरण व भंडारे का कार्यक्रम हुआ।इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका का ग्राम वासियो  की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच किशनदास महाराज ने की ।विशिस्ट अतिथी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी ,पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, आप पार्टी के विजेन्द्र सिंह डोटासरा, सुभीता सीगड़ आदि थे। इस मौके पर प्रधान ढाका ने  प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम व मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर को घोषणा का वादा निभाया परसरामपुरा से शनि मंदिर तक इंटरलॉक सड़क व इंटरलॉक सड़क से भेरूजी मंदिर होते हुए ग्रेवल सड़क जिसका कार्य सुरु हो चुका ह ।  इसके अलावा ग्रामीणों की मांग पर मंदिर  में बैठने व जागरण करने ने के लिए मंदिर के सामने चबूतरा या स्टेज बनाने की घोषणा की और कहा कि विकास कार्यो में कोई कमी नही रहने दी जाएगी म घोषणा में नही काम मे विस्वास रखता हूं।इस मौके पर पूर्व सरपंच मुंगाराम मिठारवाल  पर सूबेदार भोपाल सिंह श्रीराम डूडी, श्रीराम धायल,रणधीर चाहर,छात्र नेता करनीराम,रामेस्वर लाल सिरोला,विनोद टेलर,गुलझारी शर्मा, बनवारी चाहर,जगदीस चाहर,राजेश धायल,श्रीराम चाहर  विश्वनाथ शर्मा, सूबेदार भोपाल सिंह, प्रताप भाटी, जगमाल भाटी ,राधेश्याम धायल ,नेमीचंद चाहर, राजेन्द्र खीचड़ , ,नरेश चाहर, महेंद्र धायल, लक्ष्मण कुमावत ,महावीर चाहर, छात्र नेता रविन्द्र धायल, संदीप चाहर,  मुकुंदाराम खीचड़  आदि मौजूद ने  मंदिर रात्रि जागरण में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी

Share This