सोमवार, 23 जुलाई 2018

11 सितम्बर से 8 अक्टूम्बर 2018 तक पूरे प्रदेश मे निकाली जायेगी गौ अधिकार यात्रा

खबर - प्रेम रतन 
जयपुर :-राजस्थान गो सेवा समिती* की प्रदेशकार्यकरिणी की मीटिंग जयपूर प्रदेश कार्यालय मे प्रदेशाध्यक्ष *महन्त दिनेशगिरि जी* की अध्यक्षकता मे हुई जिसमे पिछली फरवरी माह मे हुये *महाअधिवेश* मे लिये गये 21 बिन्दुओ के प्रस्ताव पर विस्तार से बिंदुवार चर्चा हुई मुख्य रूप से प्रस्ताव मे एक लाख गो सेवक सदस्य बनाना,जिले मे एक आदर्श गोशाला की स्थापना व जिले मे एक गांव गौ सम्रद्धि बनाने वाले प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा हुई और सभी के सुझावो के बाद इन सब कार्यो की किर्यान्वन्ति के लिये तय किया गया की 11 सितम्बर से 8 अक्टूम्बर तक पूरे राजस्थान मे सभी जिलो मे प्रदेश के प्रमुख गो भक्त सन्तो के सानिध्य मे *गौ अधिकार यात्रा* निकालने की सहमती बनी जिसका भव्य शुभारम्भ बाड़मेर से होकर समापन चारभुजा जी मे होगा यात्रा के दौरान गोशाला व एक गांव मे जाकर इस विषयो की चर्चा करेंगे व जिला मुख्यालय पर गोभक्तो, गोसेवक सदस्यो, गोशाला संचालको व गोभक्त किसानो की उपस्थिती मे सभा का आयोजन किया जायेगा ।
        *राजस्थान गो सेवा समिती* के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि बैठक मे इंद्रेश हिसारिया ने प्रस्ताव रखा कि सरकार ने हर जिले मे नन्दीशाला खोलने की योजना जो प्रस्तावित की है वो अपर्याप्त है क्यो की न तो जमीन दी जा रही है और न पर्याप्त सहयोग राशी दी जा रही है साथ ही संख्या भी 500 की निर्धारित कर दी इस प्रस्ताव पर नागौर से रामपाल चौधरी ,सिकर से बीपी क्याल दोसा से भगवान सहाय ने भी अपने सुझाव रखे और अंत मे सहमती बनी की सरकार को पत्र लिखा जाये कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर नन्दीशाला खोली जाये जिसका संचालन पंचायत ही करे गोचर भूमियो पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिये भी रणनीति बनाई गई 
      निराश्रित गोवंश के कारण हो रही किसानो को परेशानी आये दिन शहरो मे हो रही अव्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिस पर चूरू से जगदीश जेसनसरिया अलवर से रामनिवास यादव बूंदी से नितेश आदि से विचार रखे और सहमती बनी की इसका भी गोपालन विभाग को पत्र लिखा जाये कि निराश्रित नर गोवंश को नन्दीशाला मे रखा जाये व अन्य गोवंश की टैगिंग की जाए जिससे पता चले किसने छोड़ी ओर कार्यवाही की जाये।
    गो सेवा समिती के वरिष्ठउपाध्यक्ष रघुनाथ भारती  उपाध्यक्ष गोविंदवलभ जी व रघुवीरदास जी बीकानेर ने भी उद्धबोधन दिया संग़ठन मंत्री रामचन्द्र नेहरा मंत्री रविशंकर पूजारी सालासर हनुमानगढ़ से बजरंग सिह बाड़मेर से खेमाराम सहित सायरमल मीणा नितिन शर्मा रामवतार सुखदेव सिंह आदी उपस्थित थे बैठक का संचालन महामंत्री रघुनाथ सिह ने किया।

Share This