Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया ‘‘गुरू पूर्णिमा उत्सव‘‘

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज, पोदार बीएड काॅलेज, पोदार जीपीएस, पोदार हिन्दी माध्यम, पोदार  आईटीआई, पोदार एसकेपी टायनी टोडलर एवं पोदार प्राथमिक विद्यालय में गुरू पूर्णिमा पर्व पर गुरू वन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पोदार जीपीएस की छात्र-छात्रों ने कबीर दास जी के दौहों के माध्यम से गुरू महिमा का बखान किया और गुरू का स्थान ऊँचा बताया। पोदार हिन्दी माध्यम प्रधानाचार्य डाॅ पूनम चन्द जोशी ने गुरू महिमा के बारें में विद्यार्थियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि इस दिन केवल गुरू की ही नहीं किन्तु अपने घर में अपने से जो बडा है अर्थात माता पिता, भाई बहिन आदि को गुरू तुल्य समझकर उनकी पूजा की जाती है। इस पावन अवसर पर पोदार जीपीएस प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दु शास्त्रों में गुरू महिमा अपरमपार बताई गई है। गुरू बिन ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता, गुरू बिन संसार सागर से आत्म भी मुक्ति प्राप्त नहीं कर सकती है। गुरू को भगवान से भी ऊपर दर्जा दिया गया है। कार्यक्रम के अन्त में पोदार जीपीएस प्राचार्या ने स्कूली विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने, अपने माता पिता का आदर करने एवं अपने गुरू के प्रति श्रृद्वा व आदर का भाव रखने की प्रतिज्ञा दिलाई। 
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों को गुरू पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।