बुधवार, 18 जुलाई 2018

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के ठेका कर्मचारी ने की हड़ताल

खबर - जयंत खांखरा 
कंपनी में प्रोडक्शन व डेवलपमेंट कार्य हुआ ठप 
750 ठेका कर्मचारी गए हड़ताल पर
वेतन वृद्धि व अलाउंस की कर रहे मांग
कोलिहान व केसीसी खदान का कार्य हुआ ठप
खेतड़ी -भारत सरकार का उपक्रम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ठेका कंपनी SMS के सैकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। ठेका कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से एचसीएल का प्रोडक्शन व डेवलपमेंट का कार्य लगभग ठप हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह ठेका कंपनी SMS के कर्मचारी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी के गेट के आगे इकट्ठे होकर हड़ताल की घोषणा कर दी। दोपहर को सैकड़ों कर्मचारी  उपखंड कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और झुंझुनू कलेक्टर  के नाम  उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु को ज्ञापन सौंपा कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग है कि कर्मचारियों को कंपनी अंडर ग्राउंड अलाउंस भी नहीं दिया जा रहा है कर्मचारियों को अल्प वेतन में काम करवाया जा रहा है,मेडिकल की सीएल बंद कर दी गई है। साथ ही समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा। जो सुविधाएं पहली टीसीएल mmpl कंपनी दे रही थी वह सुविधाएं भी बंद कर दी गई है साथ ही शिकायत करने पर कर्मचारियों को हटाने की धमकी भी दी जा रही है। इन सब मांगों को लेकर कोलिहान व केसीसी के ठेका कंपनी SMS के सैकड़ों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी में कभी 20हजार स्थाई कर्मचारी हुआ करते थे अब  घट कर स्थाई कर्मचारियों की संख्या 700 तक पहुंच गई है ठेका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ही खदान में प्रोडक्शन व डेवलपमेंट का काम करवाया जाता है। इस मौके पर राजेश सैनी बबलू यादव शेरसिंह चेतराम बुधराम मदन लाल सैनी रोहितास  राजकुमार जयसिंह विक्रम सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This